1st Grade Political Science Notes उपराष्ट्रपति in Hindi

उपराष्ट्रपति

अगर आप यह 1st grade political science notes hindi में download करना चाहते है तो PDF Link इस page के अंत में उपलब्ध है।

भाग 5, अनुच्छेद 63-73
राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी वरीयता की सारणी में उपराष्ट्रपति भारत का द्वितीय उच्चतम अधिकारी है|
अनुच्छेद 63- भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा|
अनुच्छेद 64 -यह राज्यसभा का पदेन सभापति होता है|

1.योग्यताएं-
1.भारत का नागरिक हो
2. 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
3. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने में योग्य हो
4. सरकार के अधीन लाभ का पद धारण न करता हो

2.शपथ- अनुच्छेद 69 के अंतर्गत उपराष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा इस प्रयोजन के लिए नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेता है|

3.कार्यकाल- 5 वर्ष

4.वेतन- ₹4 लाख मासिक

5.प्रस्तावक और अनुमोदक- 20:20

6.निर्वाचक मंडल- संसद के सभी सदस्य, एकल संक्रमणीय आनुपातिक मत प्रणाली के आधार पर

7.त्यागपत्र- राष्ट्रपति को, संकल्प प्रस्ताव द्वारा हटाया जाता है|

8.उपराष्ट्रपति के कार्य

1.अनुच्छेद 65 के अंतर्गत जब किसी कारणवश राष्ट्रपति का पद रिक्त होता है तो उप राष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा|
कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में वह अधिकतम 6 महीने तक कार्य कर सकता है|

2.उपराष्ट्रपति के पास उपराष्ट्रपति पद से संबंधित कोई औपचारिक दायित्व नहीं है क्योंकि वह राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में कार्य करता है|

9.उपराष्ट्रपति

1.राधाकृष्णन- दो बार निर्विरोध एकमात्र उपराष्ट्रपति
2.डॉ जाकिर हुसैन
3.वी वी गिरी- अपने कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ही त्याग पत्र देने वाले पहले उपराष्ट्रपति
4. जी एस पाठक- पहले ऐसे उपराष्ट्रपति जो राष्ट्रपति नही रहे|
5.बी डी जती- सबसे ज्यादा समय तक कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे|
6.एम हिदायतुल्लाह- पूर्व मे भारत के मुख्य न्यायाधीश रहते हुए कार्यवाहक राष्ट्रपति का दायित्व निभाया|
7.आर वेंकटरमन- राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी बनने पर पद से त्यागपत्र
8. शंकर दयाल शर्मा- राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी बनने पर पद से त्यागपत्र, कांग्रेस के एकमात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जो उपराष्ट्रपति बने|
9.के आर नारायणन- राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी बनने पर पद से त्यागपत्र|
10. कृष्णकांत- पद पर रहते हुए मृत्यु को प्राप्त पहले उपराष्ट्रपति
11. भैरोंसिंह शेखावत- राष्ट्रपति पद के निर्वाचन में अभ्यर्थी होने पर समय पूर्व त्यागपत्र
12. मो हमीद अंसारी- राधाकृष्णन के बाद दो बार उपराष्ट्रपति रहने वाले दूसरे व्यक्ति, राजदूत रहे, भारतीय विदेश सेवा से संबद्ध रहे|
13. वेंकैया नायडू- भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जो उपराष्ट्रपति बने|

सभी Video Classes की Link

अगर आप यह 1st grade political science notes hindi में download करना चाहते है तो इस link पर click करके download कर सकते है।

DOWNLOAD PDF